सुपौल। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने की। शिविर में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, और संबंधित जिला संसाधन सेवी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक समन्वयकों और लाभुकों का स्वागत करते हुए शिविर के उद्देश्य से अवगत कराया।
जिले को कुल 304 लक्ष्य प्राप्त हुए, जिनमें से अब तक 170 ऋण स्वीकृत और 109 ऋण आवेदन का भुगतान किया गया।PMFME योजना में कुल 220 लक्ष्य प्राप्त हुए, जिनमें से 191 ऋण स्वीकृत और 141 ऋण आवेदन का भुगतान किया गया।
उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन बैंकों ने अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया है, उन्हें जिला पदाधिकारी, सुपौल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कराया जाएगा। साथ ही, सभी बैंक समन्वयकों को 31 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, जिन बैंक शाखाओं में अपेक्षित आवेदन कम प्राप्त हुए हैं, उन्हें जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से नए आवेदन सृजित करने और योजना के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी जिला संसाधन सेवियों को भी अधिकतम आवेदन सृजित करने और बैंकों से समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।
कोई टिप्पणी नहीं