सुपौल। बिहार दिवस और जिला स्थापना दिवस के अवसर पर निर्मली प्रखंड मुख्यालय परिसर से भव्य प्रभातफेरी निकाली गई। इस कार्यक्रम को एसडीएम संजय कुमार सिंह, बीडीओ आरुषि शर्मा और बीईओ मधुसूदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और बिहार की संस्कृति, गौरवशाली इतिहास और जिले की प्रगति से जुड़े नारों और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सुपौल डीएम कौशल कुमार के निर्देशानुसार इस वर्ष बिहार दिवस और जिला स्थापना दिवस को संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को बिहार और सुपौल जिले के विकास कार्यों के प्रति जागरूक करना है।
बीडीओ आरुषि शर्मा ने कहा कि यह आयोजन न केवल जिले के गौरव को उजागर करता है, बल्कि युवाओं को अपने राज्य और जिले के विकास में योगदान देने के लिए भी प्रेरित करता है। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, अभिभावक और आम नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं