Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जदयू की संगठनात्मक बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर दिया गया जोर


सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सोमवार को पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला कमेटी और प्रखंड अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिलेश्वर कामैत उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 10 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें ऐसे लोग शामिल होंगे जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के सिद्धांतों में आस्था रखते हों और चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम हों। उन्होंने यह भी कहा कि इस कमेटी में महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

बैठक के दौरान जिला प्रभारी रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2025 में 225 सीटों के साथ जीत हासिल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से सत्ता में लाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुटने और संगठन को मजबूत करने की अपील की।

इस अवसर पर विजेंद्र यादव, जीवन सिंह, ई. संतोष, उदय गोयत, किशन मंडल, भगवान चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, हरेकांत झा, रामदेव कामत, गुंजन सिंह, प्रमोद कुमार मंडल, ओम प्रकाश यादव, चन्द्रभूषण मंडल, रामचन्द्र यादव, सुरेश सिंह, संजीव नयन गुप्ता, पूनम देवी, पूनम पासवान, सोनम सरदार, चांदनी पासवान, प्रियंका कुमारी, योगमाया चौधरी, रीना वाला, अजय अजनबी, अजय आनंद, जय प्रकाश जया, कमाल खा, दिलीप यादव, उपेन्द्र मंडल, सूर्यनारायण मेहता, नूर आलम, उमेद जैन, गणेश सिंह, कलानंद झा, आलोक यादव, ऋषभ कुमार, प्रशांत कुमार, रविन्द्र यादव, हरि शर्मा, रमेश ठाकुर, सत्यनारायण मेहता, ओमप्रकाश शर्मा, इंदु यादव, सिकंदर सरदार, सदानंद पासवान, बलराम चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटने का आह्वान किया गया, ताकि जिले की सभी पांच सीटों पर जीत सुनिश्चित की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं