सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार सुबह 10:30 बजे समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम/वीपीपैट वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सफाई व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की खिड़कियों के लॉक की मरम्मत के निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिए। साथ ही पुराने वेयरहाउस में स्थापित इलेक्ट्रिक मेन स्विच की जांच कर निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, अग्नि शमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी समेत जिले के सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव और उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वेयरहाउस की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं