सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिला इकाई सुपौल की बैठक सोमवार को गांधी क्लब सभागार, पिपरा में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत स्व. दीप नारायण पौद्दार के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। इसके साथ ही वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. भूपेंद्र चौधरी और स्व. दीप नारायण पौद्दार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर चौधरी ने की, जबकि मंच संचालन जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शंकर चौधरी ने अतिथियों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में वक्ताओं ने वैश्य समाज की 56 उपजातियों को एकजुट होकर संगठित शक्ति का परिचय देने की अपील की। साथ ही, स्व. दीप नारायण पौद्दार के परिवार के लिए आर्थिक सहयोग की अपील भी की गई।
बैठक में दीप नारायण हत्याकांड के असली आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उठाई गई। इसके अलावा, जिला स्तर पर विशाल रैली (सम्मेलन) आयोजित करने की तिथि तय करने से पहले प्रत्येक प्रखंड में खुले मंच से वैश्य अधिकार रैली (सम्मेलन) करने पर विचार किया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में कार्यालय खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें पिपरा के नव-मनोनित जिला उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता ने कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध कराने की घोषणा की।
इस बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह, विशाल सोनी, शंकर चौधरी, बद्री गुप्ता, डॉ. विश्वनाथ सर्राफ, लाल बहादुर चौधरी, रवींद्र कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रामचंद्र पौद्दार, संतोष साह, टुन्ना चौधरी, दिनेश चौधरी, संतोष जायसवाल, आशुतोष चौधरी, मुकेश कुमार साह, अंगद चौधरी, अमरेंद्र साह, विनोद कुमार, अभिजीत आर्यन, आनंद गुप्ता, दिलीप चौधरी, उमेश गुप्ता, रंजन दे, अमित कुमार टिंकू, आशीष गुप्ता, गोपाल साह, राजेश चौधरी, अरुण साह, मुन्ना दास, लेख नारायण पौद्दार, पंकज चौधरी, रंजीत चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं