सुपौल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगामी 06 मार्च को वीरपुर आगमन और सरस्वती विद्या मंदिर के लोकार्पण को लेकर तैयारियों की समीक्षा हेतु रविवार को होटल वीर विहार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने की, जबकि इसमें पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, मंत्री प्रतिनिधि सह सुपौल मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा, विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, विद्या भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, विभाग निरीक्षक रमेश शुक्ल, गोपाल आचार्य, अर्चना मेहता, सुशील मेहता, पवन कुमार मेहता, अनिल सिंह, जीवछ सिंह, अप्पू सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की गई और छातापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।
बैठक के दौरान मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय मोहन भागवत जी का वीरपुर आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। वे विश्व के विख्यात व्यक्तित्वों में से एक हैं, और उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि 10,000 से अधिक लोग मोहन भागवत जी को सुनने और देखने के लिए वीरपुर आएंगे। सरस्वती विद्या मंदिर के लोकार्पण से इस क्षेत्र के बच्चों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
कहा कि मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर मोहन भागवत जी के विचारों को सुनें और स्वागत करें। बैठक में राजीव रंजन, महानंद झा, आशीष देव, अनिल सिंह, विनोद महतो, आशीष कुमार, सागर सत्या, छातापुर प्रखंड के सभी मंडल अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न अनुसांगिक इकाइयों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं