सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी वाणी विराज ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 448 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वाणी, प्रोजेक्ट ललित नारायण प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, गुरुजनों और ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
वाणी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मेहनत का परिणाम आज सफलता के रूप में सामने आया है। वाणी का सपना संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर बड़े अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना है।
वाणी की इस सफलता पर माता निशा सिंह, पिता मनोज कुमार सिंह, स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार प्रभाकर, शिक्षक अनिल कुमार, प्रदीप प्रवीण सहित ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं