सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यक्षेत्र से गुजरते हुए मिजोरम की ओर बढ़ रही साइकिलिस्ट सबिता मेहता और शुभम पारखी को सोमवार शाम प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान दोनों साइकिलिस्टों ने अपने यात्रा अनुभव जवानों के साथ साझा किए और मार्गदर्शन के लिए एसएसबी का आभार व्यक्त किया।
सबिता मेहता और शुभम पारखी ने अपनी यह साइकिल यात्रा गुजरात के कच्छ से शुरू की थी और उनका लक्ष्य अप्रैल माह के अंत तक 11 राज्यों से होते हुए मिजोरम पहुंचना है। दोनों ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
साइकिलिस्ट सबिता मेहता पहले भी अपनी साहसिक उपलब्धियों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची सड़क (समुद्र तल से 19,420 फीट ऊंचाई पर स्थित) पर 570 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर इतिहास रचा है। इस अवसर पर 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान पदाधिकारी जगदीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं