सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा किशनपुर पथ पर देवीपट्टी गांव के समीप सोमवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल चालक को राहगीरों की मदद से पिपरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।
घटना शाम करीब 6:30 बजे की है। घायल चालक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के वहुअरवा वार्ड नंबर 11 निवासी संजीत शर्मा (25) के रूप में हुई है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को वह यात्रियों को लेकर पिपरा से वहुअरवा की ओर जा रहा था।
रास्ते में देवीपट्टी गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक बड़े पीपल के पेड़ के समीप पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा को रोक लिया और चालक संजीत शर्मा से पैसे की मांग करने लगे। संजीत ने जब यह कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो एक बदमाश ने उसे गोली मार दी और दोनों बाइक पर फरार हो गए। गोली संजीत के कंधे के पास लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच सभी कोणों से की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं