सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल यादव ने की, जबकि मुख्य रूप से जिला कोऑर्डिनेटर जितेश मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक में श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक एवं स्वर्ण वर्ग के लोगों को पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर कांग्रेस के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराना होगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने कहा कि आज भी जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। जरूरत है कि लोगों को पार्टी के सिद्धांतों से परिचित कराया जाए और उन्हें उचित सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि 1995 के बाद से कांग्रेस कमजोर होती गई, विशेष रूप से गठबंधन राजनीति के चलते कांग्रेस का वोट बैंक अन्य दलों की ओर चला गया। इसे वापस लाना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मार्च 2025 को युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा "पलायन रोको, रोजगार दो" अभियान के तहत सुपौल जिले में पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ. विश्वनाथ सराफ, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुन चुन कुमार, डॉ. मोहम्मद सिद्दीक, लक्ष्मी सरदार, अंकित झा, समी अख्तर, बरमानंद दीक्षित, परमानंद यादव, भूपेंद्र यादव, रूपेश सिंह, मो. सद्दाम, बिनोद बिलासुस, मो. यूनुस, मो. सनाउल्लाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं