सुपौल। होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरुवार को त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणीगंज बीडीओ अभिनव भारती ने की, जिसमें बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू, प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया कि होली के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बीडीओ अभिनव भारती ने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी, पकड़े जाने पर जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शराब और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई।
बैठक में उपस्थित लोगों ने तेज रफ्तार बाइकर्स पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी और अपराध नियंत्रण में आमजन का सहयोग जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं