Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : रामनवमी की तैयारी को लेकर हुई बैठक, छह अप्रैल को निकाली जायेगी झाँकी और शोभायात्रा


सुपौल। नगर पंचायत के मेन रोड स्थित ललित नारायण धर्मशाला में आगामी रामनवमी को लेकर बुधवार देर शाम एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर के प्रबुद्धजन एवं व्यापारी वर्ग से दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

बैठक में रामनवमी की भव्य तैयारियों को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया। चर्चा की गई कि इस वर्ष रामनवमी को किस प्रकार भव्य तरीके से मनाया जाए। सर्वसम्मति से नगर मुख्य पार्षद सुशील कुमार को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र मेहता, संजय मांझी, चंदन देव और सुबोध शर्मा को चुना गया। वहीं, सचिव पंकज चौधरी, उपसचिव बालकृष्ण यादव, अजीत गुप्ता, कमल सिंह और संजीत सिन्हा को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता और सह-कोषाध्यक्ष सुमित झा को बनाया गया।

बैठक में रामनवमी की शोभायात्रा के आयोजन, विभिन्न सामग्री की व्यवस्था और विशेष कलाकारों के आमंत्रण पर चर्चा हुई। मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी छह अप्रैल को नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में संजीत सिन्हा, बालकृष्ण यादव, संजय मांझी, श्रवण पोद्दार, प्रताप सिन्हा, चंदन देव, रणजीत सिंह, कमल सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र मेहता, मनीष सिंह, अभय सिंह, दिव्यांशु शेखर, नितेश जाय, मिथिलेश गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं