6 दिन में 20 हजार लोगों ने लिया आनंद
![]() |
फोटो - रास लीला दिखाते कलाकार |
जोगबनी (अररिया)। कुछ कर गुजरने की चाहत व अढायी दशक से ज्यादा का समाज सेवा का अनुभव व सीमांचल वाषियों के बीच दो दशक के बाद रास लीला का जीवंत प्रदर्शन करने की चाहत को भीखम् चन्द सरल ने
श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल के केन्द्रीय कार्यालय विराटनगर के बेनर तले विराटनगर मे आयोज किए गए 6 दिवसीय रास लीला कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप मे संपन्न हुआ , वही 6 दिनों तक चले रास लीला का भक्ति आनंद 20 हजार से ज्यादा हर उम्र हर तबके के लोगो ने लिया । कार्यक्रम के संयोजक महेश साह ने बताया कि भीखम् जी के ऊर्जावान नेरतित्व के कारण यह कार्यक्रम के संयोजक बनने का बीरा उठाया था जो सबके सहयोग से काफी सफल रहा!
कार्यक्रम में इन प्रमुख लोगों ने जनाई सहभागिता
इस रास लीला कार्यक्रम में कोशी प्रदेश के प्रदेश प्रमुख पर्शुराम खापुनग, हैदराबाद के स्वामी रामानुज चिन्न जिअर, नेपाली कांग्रेस के केन्द्रीय सदस्य एवं कोशी प्रदेश सांसद अमृत अर्याल , भीम पराजुली, नेकपा एमाले कोशी प्रदेश सांसद जयप्रकाश चौधरी , लिलाबल्लभ अधिकारी, रंगेली नगरपालिका के मेयर दिलिप बगडिया, मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी इन्द्रदेव यादव, राष्ट्रिय अनुसन्धान मोरंग प्रमुख एसपी तिलक प्रसाईं, संविधान सभा सदस्य एवं नेपाल उद्योग परिसंघ कोशी प्रदेश के अध्यक्ष पवनकुमार सारडा, मोरंग उद्योग व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष महेश जाजु, उद्योग संगठन मोरंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्दकिशोर राठी, थे प्रमुख अतिथि के द्वारा वृन्दावन से आए 21 कलाकार की टीम के द्वारा मंचन किए गए रास लीला का काफी सहरना की!
वही श्रीहरि सत्संग समिति नेपाल के केंद्रीय अध्यक्ष भिखमचन्द सरल ने कहा कि वृन्दावन से कलाकार ला रासलीला कार्यक्रम को विराटनगर मे सभी के सहयोग से वह सफल हुए हैं, जिसमे हर दिन हरेक जात जाती के सांस्कृतिक नृत्य को भी रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं