सुपौल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुषों को महिलाओं के मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता और बीपीआरओ देश कुमार ने उपस्थित सरकारी कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को महिलाओं के हक और सम्मान को बनाए रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि महिला एवं बाल विकास निगम के आदेश के तहत इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। शिक्षा में वित्तीय मदद, सरकारी नौकरियों में आरक्षण जैसी नीतियों का सकारात्मक असर दिख रहा है, जिससे महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को आरक्षण मिलने से समाज और राजनीति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हुई है, जिससे समाज में बेटियों को अब बोझ नहीं, बल्कि परिवार का गौरव माना जाने लगा है। बदलते परिवेश में महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और आत्मनिर्भरता बढ़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं