सुपौल। पिपरा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के निर्मली, पथरा उत्तर और पथरा दक्षिण पंचायतों की पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक पंजी, वितरण पंजी और पॉश मशीन से किए गए ऑनलाइन वितरण का मिलान किया तथा गोदाम में चावल-गेहूं की गुणवत्ता की जांच की।
निरीक्षण के दौरान लाभुकों से प्रति यूनिट वितरित होने वाले राशन की जानकारी ली गई। साथ ही, पॉश मशीन की बैटरी और कीबोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर भी डीलरों से पूछताछ की गई। आपूर्ति पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि लाभुकों का केवाईसी 100% पूरा किया जाए। सभी डीलर लाभुकों की सूची तैयार कर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें और इसका एक रजिस्टर बनाएँ।
उन्होंने बताया कि पिपरा में तीन प्रतिशत लाभुकों का नाम राशन सूची से हटाया गया है, इसलिए दोबारा सभी कार्डधारियों की जांच की जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद लाभुक का नाम सिर्फ केवाईसी के अभाव में न हटे। साथ ही, अयोग्य लाभुकों द्वारा बनाए गए राशन कार्डों की सूची तैयार कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया, ताकि ऐसे अपात्र लोगों के राशन कार्ड रद्द किए जा सकें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय पर राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने डीलरों को चेतावनी दी कि यदि 30 मार्च तक केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो संबंधित डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं