सुपौल। छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित लालपुर ब्राह्मण टोला में शनिवार को गंगा पूजन व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। बनारस के अस्सी घाट की तर्ज पर आयोजित इस महाआरती में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में बनारस से आए विद्वान पंडितों की टीम ने श्रद्धा व उल्लास के माहौल में गंगा पूजन और महाआरती संपन्न कराई।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी संजीव मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी ने मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधानपूर्वक गंगा पूजन किया। इससे पूर्व लालपुर एवं आसपास के गांवों से पहुंची महिलाओं और युवतियों ने जलाशय के किनारे श्रद्धाभाव से सैकड़ों दीप प्रज्वलित किए। दीप जलाते समय महिलाएं भजन गुनगुना रही थीं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद विधिवत रूप से महाआरती का आयोजन किया गया, जिसका समापन पूर्णिया सिटी से आए तिवारी बाबा महाराज के सानिध्य में सफलता पूर्वक हुआ।
महाआरती के समापन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर तिवारी बाबा ने कहा कि इस इलाके में पहली बार इतनी भव्य महाआरती का आयोजन हुआ है। उन्होंने दीपों को प्रत्यक्ष देवता बताते हुए कहा कि वे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने संजीव मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि वे धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा श्रद्धाभाव और समर्पण दिखाने वाले सच्चे सनातनी पुत्र हैं।
समापन सत्र में संजीव मिश्रा ने आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने घोषणा की कि अगली बार सुरसर नदी के किनारे महाआरती का और भी विशाल आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होगा।
कोई टिप्पणी नहीं