सुपौल। भपटियाही थाना में शनिवार को एसआई आनंद कुमार सिंह के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र ...
सुपौल। भपटियाही थाना में शनिवार को एसआई आनंद कुमार सिंह के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के छातापुर थाना में पदस्थापित किया गया है। इस मौके पर थाना प्रभारी आकाश आनंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और सहकर्मियों ने एसआई आनंद कुमार सिंह को सम्मानित किया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, अपनी मेहनत और ईमानदारी से पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते रहें।
प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश आनंद ने कहा कि एसआई आनंद कुमार सिंह ने डेढ़ वर्ष तक भपटियाही थाना में अपनी सेवाएं दीं और अपने कुशल नेतृत्व व कर्तव्यनिष्ठा से सभी का दिल जीता। उन्होंने प्रेम, स्नेह और सौहार्दपूर्ण तरीके से कार्य करते हुए पुलिस टीम को संगठित रखा।
विदाई समारोह में एसआई आनंद कुमार सिंह को अंग वस्त्र और फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसआई नीतू कुमारी, मुकुल आजाद, प्रज्ञा भारती पल्लवी, विनय कुमार यादव, रामराज सिंह, मनु कुमार यादव, जेपी सिंह, रोशन कुमार, ओम कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं