सुपौल। पटना हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज राजीव राय शुक्रवार दोपहर करीब 12:55 बजे व्यवहार न्यायालय वीरपुर परिसर पहुंचे, जहां विधिज्ञ संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण, अधिवक्ता श्यामानंद मिश्रा व अन्य अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार भी उपस्थित रहे।
अपने आगमन के बाद न्यायमूर्ति एसीजेएम के कक्ष में पहुंचे, जहां लगभग आधे घंटे की बैठक और चर्चा के बाद उन्होंने न्यायालय परिसर का निरीक्षण कार्य शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले विभिन्न कोर्ट भवनों का निरीक्षण किया, जिसके बाद परिसर में पूर्व में किए गए पौधरोपण की स्थिति देखी। पौधरोपण के रखरखाव में लापरवाही देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि यदि साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जा सकता, तो पौधरोपण ही नहीं किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं और कर्मियों से न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान न्यायमूर्ति राजीव राय अधिवक्ताओं और 10 कोर्ट भवन के निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन परिसर में पहुंचे। न्यायालय भवन का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर उन्होंने आपत्ति जताई और संवेदक से कार्य की समय-सीमा पूछी। निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगले 45 दिनों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पूरे 10 कोर्ट परिसर में चाहरदीवारी का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान पहली मंजिल पर हो रहे कार्य का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने निर्माणाधीन इजलास की गुणवत्ता की जानकारी ली। इसके बाद वे पुस्तकालय भवन परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने वन प्रमंडल द्वारा लाए गए पौधे का पौधरोपण किया। इसके पश्चात वे पुस्तकालय भवन में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं