सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में बुधवार को डीजे मालिकों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने की। बैठक में थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि होली पर्व के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर डीजे बजाने के कारण कोई अप्रिय घटना, हुड़दंग या मारपीट होती है, तो इसके लिए संबंधित डीजे मालिक जवाबदेह होंगे। इस सिलसिले में सभी डीजे संचालकों से एक बाउंड पेपर भी भरवाया गया, जिसमें उन्हें होली पर डीजे नहीं बजाने की सहमति देनी पड़ी।
थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए यह प्रतिबंध आवश्यक है। उन्होंने सभी डीजे मालिकों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस बैठक में प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, राहुल कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार, सुरेंद्र साह, दिलीप कुमार, संतोष मेहता, लालू कुमार, प्रदीप कुमार, राज किशोर शर्मा, प्रवीण कुमार, अनु कुमार समेत अन्य डीजे मालिक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं