सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत अंतर्गत भुलिया गांव के वार्ड 9 में मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के पांच फूस के घर जलकर राख हो गए।
घटना के संबंध में पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान चूल्हे की चिंगारी से अचानक उनके घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे उनके दो फूस के घर, अनाज, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पड़ोस की रेखा देवी के तीन फूस के घर भी इसकी चपेट में आ गए, जिसमें उनका अनाज, कपड़े, बर्तन सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर जिला जदयू उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया सरस्वती देवी, प्रवीण कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार और उमाशंकर कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में प्रभारी सीओ सह राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर आगजनी की जांच कराई गई है। जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं