सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक (50) की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पत्नी गीता देवी ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया और जांच के बाद तीनों को जेल भेज दिया।
मंगलवार की शाम दिनेश मरीक की मक्का के खेत में गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई। पीड़िता गीता देवी ने बताया कि उनके पति बांस के बने बर्तन के पैसे लेने के लिए तेकुना पंचायत के पासवान टोला गए थे। जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी खोज में निकले।
रास्ते में पता चला कि दिनेश मरीक एक ई-रिक्शा से घर की ओर लौट रहे थे। उनके साथ मो. निजामुद्दीन, मो. कलाम और मो. नजीम भी सवार थे। रिक्शा चालक के अनुसार, रास्ते में तीनों अभियुक्तों ने दिनेश से गाली-गलौज की और प्राथमिक स्कूल के पास उतर गए।
पीड़िता और उनके बेटे राजेश ने पति की तलाश में स्कूल के पास पहुंचकर खोजबीन की। वहां सड़क किनारे दिनेश की चप्पल दिखी, जिससे शक हुआ। जब मक्का के खेत में जाकर देखा गया तो दिनेश मरीक का शव गला रेता हुआ पड़ा था।
पीड़िता गीता देवी ने थाना में आवेदन देकर मो. निजामुद्दीन, मो. कलाम और मो. नजीम को पति की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने आवेदन के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित कारणों की भी पड़ताल जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं