सुपौल। रमज़ान उल मुबारक के 28वें रोज़े की शाम परसा में एक भव्य इफ्तार आयोजन किया गया। इस पवित्र अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी। इफ्तार कार्यक्रम के दौरान धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से दुआ की और रमज़ान के इस पवित्र महीने में एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक रूप से भी लोगों को एकजुट करने का कार्य किया। शहरवासियों ने आयोजकों की प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
आयोजन में नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा, भाजपा नेता विजय शंकर चौधरी उर्फ खोखा बाबू, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी साहब, जिला परिषद सदस्य परवेज नैयर, समाजसेवी जमालुद्दीन, समाजसेवी विवेक यादव, मिथिला हॉस्पिटल के डायरेक्टर हाफिज नसीम इकबाल, वार्ड पार्षद जावेद अख्तर साहब, इंजीनियर दानिश वकार, वार्ड पार्षद सादिक अली, सुपौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जियाउर रहमान साहब, वार्ड पार्षद राजा हुसैन जी, पंचायत समिति सदस्य अनवर, नेशनल हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुजम्मिल हुसैन, व्यवसायी मो राशिद उर्फ जुम्मन, एसटीएफ अधिकारी सुनील यादव, पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी मिंकु सिंह, जिओमार्ट के ओनर बजरंग अग्रवाल, पूर्व मुखिया प्रत्याशी रामसागर पासवान, मुस्ताक आलम, मो रफीक, पूर्व मुखिया प्रत्याशी मो आजाद, व्यवसायी मोहम्मद मुन्ना एवं पत्रकार आशु राजा जी उपस्थित रहे।
इस इफ्तार आयोजन को सफल बनाने में आयोजक समिति का विशेष योगदान रहा। जिसमें इरशाद हुसैन पप्पू, मो वसीम, गुलरेज गुलाटी, मो अतहर रहमान, मो अकरम उर्फ बबन, केसर आलम, सज्जाद अनवर, मो गुलशेर और मो अशफाक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं