सुपौल। राष्ट्रीय कवि संगम सुपौल जिला इकाई के तत्वावधान में मासिक कवि गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष विमलानंद झा के आदर्शनगर झखराही, वार्ड नंबर-26 स्थित आवास पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम सुपौल जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल ने किया। इस अवसर पर चर्चित अंतरराष्ट्रीय ग़ज़लकार एवं कवि विमलेंदु सागर ने अपनी ग़ज़ल "दूर अपने गगन से सितारा न हो" प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस आयोजन में कवयित्री बिंदु श्रीवास्तव और संगीता कुमारी ने अपने होली गीतों से समां बांध दिया, जबकि कवि मोहन प्रशांत के वसंत गीत ने खूब वाहवाही बटोरी। प्रांतीय मीडिया प्रभारी सृष्टि मिश्रा की मैथिली स्वागत गान और उनकी रचना "लोग क्या कहेंगे", साथ ही जया सिंह की काव्य प्रस्तुति "न जाने क्यों समाज का कहना है" ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रियों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं से साहित्यिक माहौल बना दिया। इस अवसर पर प्रतिमाह मासिक गोष्ठी के आयोजन पर गंभीरता से विचार किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और हर्षोल्लास के साथ आयोजन संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं