सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह हुई बारिश के बाद कुनौली बाजार में इंडो-नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश के बाद भी सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे बाजार में आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाले बनाए गए हैं, लेकिन समय पर उनकी सफाई नहीं होने के कारण जलनिकासी बाधित होती है। बारिश का पानी नालों से नहीं बह पाता और कई दिनों तक जमा रहता है, जिससे सड़ांध फैलने के साथ ही कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। इसका सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
यह समस्या केवल इंडो-नेपाल मार्ग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हाट परिसर में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि आमजन को इस परेशानी से राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं