सुपौल। रमजान के पवित्र माह के समापन के बाद सोमवार को सुपौल जिले में ईद-उल-फित्र का पर्व पूरे जोश और सौहार्द के साथ मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी। जिले भर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
सुबह 8 बजे बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ और सभी ने नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर लोग नए वस्त्र धारण कर पहुंचे और नमाज के बाद सेवईयों की मिठास के साथ खुशियां बांटी।
ईद के इस पर्व में सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, बल्कि हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल हुए, जिससे आपसी सौहार्द और भाईचारे का एक अनूठा उदाहरण पेश हुआ। देर शाम तक लोगों का एक-दूसरे के घरों में जाकर सेवईयों का आनंद लेने और बधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा।
शहर की जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में भी भारी भीड़ उमड़ी। साफ-सुथरे सफेद कपड़ों में पहुंचे नमाजी समाज में एकता और शांति का संदेश देते नजर आए। ईद की यह खुशियां पूरे जिले में हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाई गईं।
कोई टिप्पणी नहीं