जोगबनी। जोगबनी के टिकुलिया बस्ती से एसएसबी 56वी वाहिनी सी कम्पनी के जवानों ने नशीली सुई के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति सिंह ने बताया कि नाका ड्यूटी के दौरान सीमा पिलर संख्या 180 (pp68) के समीप एक संदेहस्पाद युवक दिखा।
ड्यूटी में तैनात एएसआई हितेश चन्द डेका सहित अन्य 4 जवान ने जब रोक कर तलाशी ली तो इसको पास से लुपजेसिक इंजेक्शन 15 पीस, डाइजेपाम इंजेक्शन 14 पीस, एविल इंजेक्शन 15 पीस एक मोबाइल व 3500 रुपए नेपाली बरामद किया गया।
हिरासत में लिए गए युवक की पहचान 35 वर्षीय कृष्णा जोशी -पिता नारायण जोशी, पूर्व कोशी सुनसरी (नेपाल) के रूप में हुई है। हिरासत मे लिए गए आरोपी को कागजी कार्यवाही के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं