सुपौल। बिहार दिवस 2025 के अवसर पर शिक्षा विभाग पटना के निर्देशानुसार जिले के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को आईटीआई का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों और तकनीकी शिक्षा की संभावनाओं से अवगत कराना था।
इस दौरान बी. बी. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टी. सी. चकला उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल और अंबेडकर आवासीय विद्यालय पिपरा की छात्राओं ने आईटीआई सुपौल का भ्रमण किया। आईटीआई के विद्वान शिक्षकों, शिक्षा विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों की देखरेख में छात्रों को संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रयोगशालाओं और कक्षाओं का अवलोकन कराया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस पहल से उन्हें तकनीकी शिक्षा के महत्व को समझने और भविष्य में अपने करियर के बेहतर चयन में सहायता मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं