सुपौल। बसंतपुर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा अनुमंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रबी महोत्सव के अंतर्गत फसल कटनी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
कार्यशाला की अध्यक्षता बसंतपुर प्रखंड संख्यायिकी पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा ने की, जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण भी दिया। वीरपुर अनुमंडल के तीनों प्रखंड बसंतपुर, राघोपुर और प्रतापगंज के प्रखंड कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, भूमि एवं राजस्व विभाग के पदाधिकारी और कर्मी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक वर्ष रबी मौसम की फसलों जैसे गेहूं, मक्का, मसूर, खेसारी आदि की कटनी प्रत्येक पंचायत में पांच अलग-अलग स्थानों पर की जानी है। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा कर रिपोर्ट को ऑनलाइन भेजने का निर्देश दिया गया।
कार्यशाला दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चली, जिसमें कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र मरिक, नवल किशोर, सुमन कुमार, किसान सलाहकार उमेश कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र झा, पिंटू पासवान, एटीएम सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं