सुपौल। अध्यक्ष-सह-सदस्य राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद एवं राजस्व वाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान नीलाम पत्र वाद एवं राजस्व वाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई और इनके त्वरित निपटारे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने इन मामलों के निष्पादन हेतु समन्वित प्रयासों पर जोर दिया और भविष्य में प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने की रूपरेखा प्रस्तुत की।
यह बैठक प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, जिसमें पारदर्शिता और शीघ्र निष्पादन को प्राथमिकता दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं