सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति व जनजाति के विकास शिविर को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने की।
बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्जुन चौधरी, प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन सहित सभी 14 पंचायतों के पंचायत सचिव, विकास मित्र, पंचायत स्वच्छता समन्वयक और मनरेगा विभाग के कर्मी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चिन्हित टोलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और उन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे, जिनका लाभ अभी तक इन समुदायों को नहीं मिल सका है।
उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत 14 अप्रैल से की जाएगी। शिविर के माध्यम से महादलित टोला के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकें।
कोई टिप्पणी नहीं