सुपौल। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 ठाकुरबाड़ी रोड में बीते दिनों ठेला वालों द्वारा एक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई किए जाने की घटना के विरोध में गुरुवार को स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। सभी व्यवसायी एकजुट होकर सड़क पर उतर आए और चारों ओर से रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। इस जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम के दौरान व्यवसायियों ने अपनी सभी प्रतिष्ठानें बंद रखीं। उनका मुख्य मांग थी कि दोषी ठेला वालों को गिरफ्तार किया जाए और बाजार को ठेला मुक्त किया जाए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित व्यवसायियों को समझाने का प्रयास किया। व्यवसायियों को शांत करने में थानाध्यक्ष को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने आश्वासन दिया कि ठेला वालों को इस रोड पर नहीं लगने दिया जाएगा और दोषी ठेला वालों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। इसके बाद व्यवसायियों ने इलाके में घूम-घूम कर अन्य दुकानदारों से नाला के अंदर अपना सामान रखने की अपील की।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन भी ठाकुरबाड़ी रोड पहुंचे और व्यवसायियों से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान का सामान नाला के बाहर रखेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ठेला वालों ने अपनी समस्याएं कार्यपालक पदाधिकारी को सुनाईं।
कोई टिप्पणी नहीं