Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, May 3

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News

नारी शक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन, सृष्टि मिश्रा और ऋषभ झा ने मारी बाजी



सुपौल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन प्रांगण में नारी शक्ति सम्मेलन 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण और काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी।

भाषण प्रतियोगिता में  ऋषभ झा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमिका कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। आलोक कुमार को तृतीय स्थान मिला। मासूम कुमारी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। काव्यपाठ प्रतियोगिता में सृष्टि मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए बेहद उत्साहवर्धक होते हैं, क्योंकि इससे उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

कार्यक्रम में जिला कौशल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, कौशल प्रबंधक प्रेम कश्यप, कौशल एक्सपर्ट रजत शेखर, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार, राजेश कुमार और अंजनी जी सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

तेजेन्द्र हाईस्कूल बरुआरी के एचएम सुशील कुमार सेवानिवृत्त, भ...

निर्मली : अगलगी में घर जलकर राख, अनाज व मवेशी भी जले, प्रशास...

जिला निबंधन कार्यालय में 'जीविका दीदी की रसोई' का हुआ शुभार...

पिपरा : दीना भद्री मेला में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पूर्...

वीरपुर : एसएसबी मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय नामांकन के लि...

राजद की बैठक में सामाजिक न्याय परिचर्चा को लेकर बनी रणनीति

जातीय जनगणना के समर्थन में युवा जदयू का उत्साह मार्च, दिखा ज...

त्रिवेणीगंज : सेवानिवृत्त एसआई सुदर्शन झा और चौकीदार नागेश्...

रेल प्रशासन के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, स...

निर्मली : मजदूर दिवस पर सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित