Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कर्ज माफी को लेकर संकल्प सभा व यात्रा आयोजित, कर्ज से दबे परिवारों ने की न्याय की मांग


सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत कर्णपुर पंचायत के धाता टोला वार्ड नंबर-03 में रविवार को लोन माफी आंदोलन के तत्वावधान में संकल्प सभा एवं संकल्प यात्रा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में दर्जनों कर्ज से दबे परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया और न्याय की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि लोन माफी आंदोलन बिहारवासियों के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा और महिलाएं 12 से 42 प्रतिशत ब्याज दर पर लिए गए लोन को चुकाने में असमर्थ हैं, जिससे वे आर्थिक संकट में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर शोषण और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया।

डॉ. कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारी गुंडागर्दी और अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, जिससे ऋणी परिवार घर छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई परिवार आर्थिक दबाव में आत्महत्या कर चुके हैं। यहां तक कि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद भी रिकवरी एजेंट दाह-संस्कार से पहले किस्त वसूली के लिए दबाव बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों की संपत्ति और महिलाओं के गहनों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जो निंदनीय है। उन्होंने सरकार से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि ये कंपनियां आरबीआई की गाइडलाइन्स का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं।

संकल्प सभा में रंजीत कुमार, बिहारी राम, कार्तिक शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र पासवान, छोटू शर्मा, लक्ष्मण राम, सुरेंद्र राम, मनोज राम, विभा देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, सोनी कुमारी, काजल देवी, दुलारी देवी और सरस्वती देवी सहित कई लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं