सुपौल। होली पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी राशिद कलीम अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर चर्चा की गई।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है, जहां विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, सूचना संप्रेषण के लिए नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रहेगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर साइबर टीम लगातार निगरानी कर रही है, और किसी भी प्रकार की भड़काऊ या आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि होली पर्व के अवसर पर डीजे के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। साथ ही द्विअर्थी गानों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी है और इसे और तेज किया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, डीपीआरओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव देकर प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के लिए अवगत कराया।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि होली आपसी सद्भाव का पर्व है और इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
कोई टिप्पणी नहीं