Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : नौ दिवसीय श्रीराम कथा और सत्संग प्रवचन का हुआ भव्य शुभारंभ



सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनियां स्थित डाक बंगला परिसर में बुधवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा और दुर्लभ सत्संग प्रवचन का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन ऋषिकेश से पधारे ब्रह्मचारी संत गोविंद दास जी महाराज के मंत्रोच्चार के साथ आयोजन का आरंभ हुआ।

शुभारंभ के अवसर पर बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने "जय श्रीराम" के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। पीले वस्त्रों में सजे श्रद्धालु हाथों में राम भक्त पताका लेकर भक्ति भाव से ओत-प्रोत नजर आए। यात्रा कथास्थल पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई।

कथास्थल व्यवस्थापक के अनुसार आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक स्तुति, विनती और भजन कार्यक्रम होगा। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीराम कथा के साथ-साथ रामचरितमानस के प्रमुख प्रसंगों पर आधारित भव्य झांकियों का मंचन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।

इस धार्मिक आयोजन में पंचायत के मुखिया प्रताप विराजी, राजकुमार भगत, पूर्व मुखिया अनिल कुमार टीपू, बैजू चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं, सुरक्षा की कमान पुअनि लाला कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ संभाल रहे थे। श्रीराम कथा और सत्संग प्रवचन के इस नौ दिवसीय अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं