Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, May 5

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News

पिपरा : चाय नाश्ते की दुकान और सैलून में लगी आग, हजारों की संपत्ति जल कर राख



सुपौल। पिपरा मुख्यालय स्थित विनोबा मैदान के आगे एनएच 106 के किनारे बीती रात चाय-नाश्ते की दुकान और एक सैलून में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा बेंच, डेस्क सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।

इस संबंध में पिपरा वार्ड नंबर 5 निवासी चाय-नाश्ते की दुकान के मालिक विकास कुमार साह ने अंचल अधिकारी, पिपरा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने दुकान में रखे बेंच, डेस्क, बर्तन समेत कुल 85 हजार रुपये मूल्य के सामान जल जाने की बात कही है।

विकास कुमार साह ने अपने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि उनकी दुकान को दुश्मनी के कारण पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

छातापुर : बुजुर्ग नाई की निर्मम हत्या से नाराज नाई समाज, सभी...

निर्मली : अनुमंडलीय अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर ...

सिमराही : नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन हुए रोमांच...

सरायगढ़-भपटियाही : महागठबंधन की एकता से एनडीए में घबराहट : अश...

संसद में भाषण देंगी सुपौल की विभा परियार, जिले का बढ़ाया मान

सरायगढ़-भपटियाही : राजद कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न, सामाजि...

मारवाड़ी महिला समिति द्वारा जिला स्तरीय सम्मेलन का किया गया ...

नवनिर्मित पुल बना खतरे का कारण, ग्रामीणों ने किया जिला प्रशा...

राष्ट्रीय वैश्य महासभा की हुई बैठक, जून में भव्य सम्मेलन आयो...

त्रिवेणीगंज : दो दिनों में दो अपहरण, विवाहिता और नाबालिग लड़...