सुपौल। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का जन्मदिन सुपौल जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाई वितरित कर खुशियां मनाई।
इस मौके पर लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब एक ऊर्जावान और लोकप्रिय युवा नेता हैं, जिनकी सोच और विचारधारा सदैव बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित रहती है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज तथा देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पार्टी हित और जनहित में निरंतर कार्य किया जाएगा। युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के उत्थान और युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में पंकज कुमार, डॉ. आकाश झा, राजीव कुमार, रितेश कुमार झा, संतोष कुमार, राजकुमार, नवनीत कुमार, राजा कुमार, संजय मिश्रा, बबलू कुमार सिंह, श्री विजय कुमार सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं