सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय सभागार भवन में बुधवार को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड खाद्यान्न पदाधिकारी राम लाल पासवान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जन वितरण प्रणाली की सुचारू व्यवस्था, अनाज वितरण में पारदर्शिता और लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम संजय कुमार ने विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सही तरीके से पहुंचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रखंड खाद्यान्न पदाधिकारी रामलाल पासवान ने विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखें और सभी लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराएं। उन्होंने विक्रेताओं को अनाज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को देने का निर्देश दिया।
बैठक में मौजूद विक्रेताओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे। अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उचित समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करने में सभी विक्रेताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी से सहयोगात्मक रवैया अपनाने और पारदर्शी तरीके से कार्य करने की अपील की।
बैठक के अंत में विक्रेताओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने भी उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ताकि जन वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं