सुपौल। भीमनगर स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन के कंपनी कार्यालय में रविवार को एसएसबी और नेपाल एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) के पदाधिकारियों की समन्वय मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने की। बैठक में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद एसएसबी और नेपाल एपीएफ के अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। चर्चा के दौरान सीमा पर बढ़ रही नशीले पदार्थों की तस्करी, तृतीय देश के नागरिकों का अवैध आवागमन, मानव तस्करी, नेपाल की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, शराब तस्करी और सीमा पर अतिक्रमण जैसे प्रमुख मुद्दों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
बैठक के बाद एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध हैं। मित्रवत पड़ोसी देश होने के नाते दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की ड्यूटी चुनौतीपूर्ण होती है। ऐसे में हर माह इस तरह की बैठक आयोजित की जाती है, ताकि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां समन्वय स्थापित कर सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत बना सकें। हमारा उद्देश्य सीमा पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नकेल कसना है, ताकि दोनों देशों के नागरिक सुरक्षित महसूस करें।
बैठक में नेपाल एपीएफ की ओर से 6वीं बटालियन के एसपी ग्यानमनी पौडेल, 4वीं बटालियन के एसपी निर्मल थापा, भांटबारी कंपनी से इंस्पेक्टर केदार जंग थापा, सीमा चौकी छिनमसता से इंस्पेक्टर अगम बहादुर राई, सीमा चौकी तिलाठी से इंस्पेक्टर अंगद खड्का और सीमा चौकी बरसाइन से इंस्पेक्टर अंजान जंग शाह उपस्थित थे।
इस समन्वय बैठक के माध्यम से दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने प्रयासों को और मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं एसएसबी 45वीं बटालियन की ओर से कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा के अलावा डिप्टी कमांडेंट डॉ. एस. चैतन्या, हरजीत राव, असिस्टेंट कमांडेंट विशाल राणा, सुधीर कुमार, सहायक कमांडेंट और सहायक उप-निरीक्षक दीपक सोनार भी बैठक में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं