सुपौल। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सुपौल जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार ने प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में पटना में आयोजित महारैली में भाग लेकर उसे सफल बनाया। इस रैली में बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए और एकजुटता का परिचय देते हुए पैदल मार्च किया।
रैली का प्रारंभ पटना के कारगिल चौक से हुआ और विधानसभा गेट तक पैदल मार्च कर प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद किया। इसी दौरान पुलिस ने जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के सहयोग से उन्हें छुड़ा लिया गया। इसके बाद आंदोलन और भी उग्र हो गया।
आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए पटना जिला के मजिस्ट्रेट ने समर नाले के पास प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर कहा कि उनकी मांगें जायज हैं और जल्द ही इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने कहा कि पिछले बारह वर्षों से ग्राम रक्षा दल के सदस्य संध्या गश्ती, रात्रि प्रहरी और शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मानदेय नहीं दिया जाता। इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया, मगर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से आईं महिला और पुरुष सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं