- भाकपा (माले) जिला कमिटी की बैठक में संगठन मजबूती पर दिया बल
सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय के मेला ग्राउंड स्थित दिनाभद्री मंदिर के प्रांगण में भाकपा (माले) की जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने की। उन्होंने संगठन के नवीकरण और नए भर्ती पर जोर देते हुए कहा कि गेहूं कटाई के बाद पंचायत स्तर पर दौरा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। साथ ही, बहुत जल्द एक स्थायी कार्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर उसकी स्थापना की जाएगी।
बैठक में जिला कमिटी ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती महादलित टोले में धूमधाम से मनाने और उनके विचारों को जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया। इसके लिए कोष संग्रह हेतु एक कमिटी के गठन का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा हुई। जिला कमिटी ने सुपौल जिले में कम से कम दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है। यदि पार्टी को मौका मिलेगा तो मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। संगठन ने दावा किया कि वह इस चुनावी संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है।
बैठक में रेलवे अधिगृहित जमीन के मुआवजे के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही, विभिन्न अन्य सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में किसान नेता अच्छेलाल मेहता, नवल किशोर मेहता, जन्मजाई राय, दुर्गी सरदार, डॉ. अमित कुमार, अशोक यादव, श्रवण यादव, अनमोल कुमार, अनिल कुमार, मीना देवी सहित अन्य कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं