Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर मंत्री ने किया निरीक्षण



सुपौल। आगामी 6 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहनराव मधुकर के वीरपुर आगमन और सरस्वती विद्या मंदिर के लोकार्पण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी सिलसिले में रविवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह वीरपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 स्थित केशव नगर के विद्या मंदिर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल और विद्या भारती के क्षेत्रीय प्रचार-प्रसार संयोजक नवीन सिंह परमार ने मंत्री नीरज कुमार सिंह को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने मंच की ऊंचाई, लोगों के प्रवेश और निकासी के मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाहनों की पार्किंग और आवागमन को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

मंत्री ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसे पूरी गरिमा के साथ संपन्न किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि आरएसएस प्रमुख का आगमन सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक अवसर के लिए उत्साहित रहने और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं