सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने रविवार को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर को 05 बोरी यूरिया खाद और बाइक के साथ पकड़ा। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया।
पकड़े गए तस्कर की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला वार्ड नंबर 06 निवासी 34 वर्षीय पिंटू कुमार मंडल के रूप में हुई है। 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या 201/1 के पास पेट्रोलिंग कर रहे जवानों ने एक व्यक्ति को बाइक पर बोरी लेकर नेपाल की ओर जाते हुए देखा। जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उसे रोक लिया और जांच की। जांच में 05 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ।
तस्कर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त खाद और बाइक को भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक इंद्र मिहान ठकुरिया और अन्य जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं