सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित मनोज यादव के आवासीय परिसर में बुधवार को जनता दल कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर हुई इस बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो. कमल प्रसाद यादव ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से चुनाव जीतने की रणनीति पर काम करना होगा। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रखंड के सभी जदयू पंचायत अध्यक्षों को मतदाता सूची की एक-एक प्रति उपलब्ध करवाई गई है। साथ ही, पंचायत अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर दस सदस्यीय सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम गठित करें, जिसमें दो महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य होगी।
प्रो. यादव ने कहा कि जल्द ही प्रखंड के सभी 160 बूथों पर टीमें गठित की जाएंगी, जिससे पार्टी की चुनावी रणनीति को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं और पार्टी की विचारधारा से उन्हें जोड़ें।
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष पूनम देवी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल चांद, नूर आलम, मित्तन यादव, सूर्य नारायण मेहता, कृत्यानंद मेहता, रविंद्र विश्वास, राजेंद्र मंडल, ऋषिकांत विश्वकर्मा, हरदेव यादव, संपत लाल मंडल, कृष्णदेव मेहता, रामचंद्र राम समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं