Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : श्याम महोत्सव में भव्य जागरण और भजन संध्या का हुआ आयोजन, झूमे श्रद्धालु

 


सुपौल। श्याम महोत्सव के तहत मंगलवार रात भव्य ज्योत एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी घंटों उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्याम प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया और भजन संध्या का आयोजन हुआ।

महोत्सव में पटना से आई भजन गायिका राधिका शांडिल्य ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु झूम उठे। उनके भजन "बोलती है मूर्ति बुला के देख ले, सौ बार आजमा के देख ले" पर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं, "बजाओ श्याम नाम की ताली, क्यूं बैठे हो खाली" भजन ने श्रद्धालुओं से जमकर तालियां बटोरी। भजन गायक गुड्डू ने "हारा हूं बाबा पर तुमपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है" प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं, गायक पप्पू के "कीर्तन की है रात बाबा, आज थाणे आणो है" भजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

घंटों तक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति होती रही, और श्रद्धालु भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते रहे। इस दौरान श्याम प्रभु की ज्योत में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में युगल गायकों की धमाल प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान, वृंदावन की तर्ज पर पंडाल में बैठे श्याम प्रेमियों ने अबीर-गुलाल से जमकर होली खेली।

कार्यक्रम का समापन आरती और भंडारे के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, मुखिया अन्नु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सर्वेश यादव, रोहित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, देवेंद्र यादव, फुलेश्वर मेहता समेत दर्जनों श्याम प्रेमी मौजूद थे। इससे पूर्व मंगलवार को निसान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं