सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के कार्यालय सहायक अमृत कुमार का शुक्रवार को होली के दिन एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर सोमवार को महाविद्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने कहा कि अमृत कुमार एक कर्मठ एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि अमृत कुमार न केवल महाविद्यालय के कार्यालय सहायक थे, बल्कि महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव के छोटे पुत्र भी थे।
शोकसभा में उपस्थित सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान प्रो. अशोक कुमार, प्रो. महेश सरार्फ, प्रो. शंभु कुमार, प्रो. प्रफुल कुमार, प्रो. रंभा कुमारी, प्रो. माधुरिलता, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। महाविद्यालय परिवार ने इस दुखद घड़ी में अमृत कुमार के परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं