सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पंचायत भवन सरायगढ़ में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार ने की। इस दौरान 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले युवा चौपाल कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने युवा चौपाल को सफल बनाने और पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने कहा कि युवा चौपाल में जिले से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल होंगे और अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें और पार्टी की मजबूती को दर्शाएं।
बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन यादव, मनोज यादव, रामसुंदर मुखिया, सत्येंद्र कुमार यादव, अनिल कुमार, राजेश्वर यादव, राम अवतार साह, सीताराम मंडल, दिनेश साह, नरेंद्र कुमार यादव, ओम प्रकाश कुमार, राम कुमार गुप्ता, नवनीत यादव, भूपेंद्र यादव, उमेश यादव, अजय कुमार, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं