Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

"पलायन रोको-नौकरी दो" यात्रा पहुंची सुपौल, युवाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन


सुपौल। "पलायन रोको-नौकरी दो" यात्रा शुक्रवार को सुपौल ज़िले से गुजरी। जहां युवाओं और छात्रों ने बड़े पैमाने पर इसमें भाग लिया। यात्रा जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, सुपौल रेलवे स्टेशन, विलियम्स स्कूल और गौरवगढ़ से होकर गुजरी। निर्मला बाजार पर आयोजित नुक्कड़ सभा में युवाओं ने सरकार की रोजगार नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई।

यात्रा के दौरान पेंडिंग सेना भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हथकड़ी पहनकर प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार देने की मांग की। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने यात्रा के दौरान आम जनता को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे और दुकानदारों से संवाद किया। इस यात्रा में छात्र, नौजवान और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बिहार में बढ़ते पलायन के खिलाफ अपना समर्थन जताया।

दोपहर में कांग्रेस ज़िला कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें यूथ कांग्रेस और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने भाग लिया। सुपौल ज़िले के किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सत्यनारायण सहनोगिया ने कहा कि इलाके के किसान सिंचाई और खाद की कमी के कारण खेती छोड़ने को मजबूर हैं, जिससे उनका पलायन बढ़ रहा है। कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमल यादव ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान कोसी प्रभावित वर्ग को शिक्षा और नौकरियों में 15% आरक्षण मिलता था, जिसे वर्तमान जेडीयू-बीजेपी सरकार ने खत्म कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि बिहार में बढ़ता पलायन गरीब किसान-मजदूरों के बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से पलायन नहीं करता, बल्कि सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के कारण मजबूर होता है।

इस दौरान पत्रकारों ने कन्हैया कुमार के मंदिर दर्शन को लेकर सवाल किया, जिस पर उदय भानु चिब ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से हूँ और हमारे यहाँ यह माना जाता है कि वैष्णव माता के दर्शन वही करता है जिसे माता बुलाती है। ऐसे में किसी के मंदिर जाने पर सवाल उठाना गलत है।

इस पदयात्रा में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, यूथ कांग्रेस के सुपौल ज़िला अध्यक्ष चुनचुन कुमार, अमरदीप कुमार, अभिराज कुमार, हलचल कुमार, विवेक कुमार, मृत्युंजय मौर्य सहित हजारों युवा शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं