सुपौल। श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पूजन की तैयारियों को लेकर बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी अखाड़ा सह शनिदेव मंदिर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसमें अरुण कुमार चौधरी को अध्यक्ष, कुंदन कामत को उपाध्यक्ष, मणिकांत कामत को सचिव, संजीव कुमार झा को उप सचिव, रामकुमार चौधरी को कोषाध्यक्ष, हीरालाल कामत को व्यवस्थापक, संजीव कुमार सिंह बबलू को पूजा प्रभारी, नलिन जायसवाल को मेला मंत्री, देवेंद्र झा को पुजारी, तथा रामधीन ठाकुर को अंकेक्षक बनाया गया।
इसके अलावा संरक्षक मंडल में राघवेन्द्र झा राघव, नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ. विजय शंकर चौधरी, रमण कुमार सिंह, विनय भूषण सिंह को शामिल किया गया। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिवनंदन कामत, रंजन विश्वास, कृत्यानंद कामत, शंभू चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, गोलू कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, शिपू कुमार, जितेंद्र कुमार, बादल कुमार को मनोनीत किया गया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष अरुण चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर की रंगाई-पुताई, पंडाल सजावट, पूजन-प्रसाद वितरण के साथ-साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बैंड पार्टी, घोड़े एवं अन्य पारंपरिक झांकियां शामिल होंगी। मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव ने कहा कि नगर के सभी वार्डों सहित आसपास के गांवों के भक्तों को शोभायात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि इस धार्मिक आयोजन को और भव्यता प्रदान की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं