Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : अमात जाति की हुई बैठक, राजनीतिक भागीदारी पर दिया जोर

 


सुपौल। निर्मली प्रखंड क्षेत्र के मझारी गांव में मंगलवार की दोपहर अमात जाति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अमात सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकांत राय ने की। यह बैठक उनके निज निवास पर संपन्न हुई, जिसमें संगठन के विस्तार और राजनीतिक भागीदारी को लेकर गहन चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जयकांत राय ने कहा कि अमात जाति की बिहार में बड़ी आबादी होने के बावजूद उन्हें राजनीति में उचित स्थान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समुदाय की लगातार अनदेखी हो रही है और अब समय आ गया है कि अपनी राजनीतिक ताकत का अहसास कराया जाए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव में वही राजनीतिक दल समर्थन पाएगा, जो अमात जाति को उचित राजनीतिक हिस्सेदारी देगा। संगठन अब सक्रिय भूमिका निभाएगा और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करेगा।

बैठक में डॉ. राधिका रमण, हरिश्चंद्र राय, मनोज राय, श्रवण राय, सतीश कुमार राय, श्रीकांत राय, संजय कुमार राय, अनंत राय सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं